इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा
लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं
..... मिर्ज़ा ग़ालिब.....
Who won't die on this simplicity O Lord?
She is fighting without a hand on sword !
अंदाज़ अपना देखते हैं आइने में वो
और ये भी देखते हैं कोई देखता न हो
..... निज़ाम रामपुरी .....
Sbe is looking in mirror on her own style.
Besides watching none looks all the while.
हया से सर झुका लेना अदा से मुस्कुरा देना
हसीनों को भी कितना सहल है बिजली गिरा देना
..... अकबर इलाहाबादी.....
To bend the head feeling shy, to smile in style.
How easy for cuties to electrocute all the while?
पूछा जो उन से चाँद निकलता है किस तरह
ज़ुल्फ़ों को रुख़ पे डाल के झटका दिया कि यूँ
..... आरज़ू लखनवी.....
I ask show me how, appears moon on the sky now?
With tress she covered face, then with a jerk displace.
ये जो सर नीचे किए बैठे हैं
जान कितनों की लिए बैठे हैं
..... जलील मानिकपूरी.....
She who is sitting with head held low.
She has taken many lives in the show.
पहले इस में इक अदा थी नाज़ था अंदाज़ था
रूठना अब तो तिरी आदत में शामिल हो गया
..... आग़ा शाएर क़ज़लबाश.....
Earlier there was mannerism, coquetry and style
To be angry has become your habit since awhile.
आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन
मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है
..... अमीर मीनाई.....
She is coquettish, stylish and is a trouble.
But what I die for is the style beyond rubble.
आप ने तस्वीर भेजी मैं ने देखी ग़ौर से
हर अदा अच्छी ख़मोशी की अदा अच्छी नहीं
..... जलील मानिकपूरी.....
On a portrait you sent, with care time I spent.
All styles are good, but the silence isn't good.
निगाहें इस क़दर क़ातिल कि उफ़ उफ़
अदाएँ इस क़दर प्यारी कि तौबा
..... आरज़ू लखनवी.....
So murderous are your eyes, a trouble from the skies !
So lovely is each style, I can abstain from drink awhile !
अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का
बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का
..... असद अली ख़ान क़लक़.....
You look towards me in style, all laments 'll vanish in a while.
It's only on your glance, whether or not can this heart dance.?
अदा आई जफ़ा आई ग़ुरूर आया हिजाब आया
हज़ारों आफ़तें ले कर हसीनों पर शबाब आया
..... नूह नारवी.....
As a sequel of style, disloyalty, pride, veil all
in a while.
With thousands of trouble, youth came on cutes in a bubble.
गुल हो महताब हो आईना हो ख़ुर्शीद हो 'मीर'
अपना महबूब वही है जो अदा रखता हो
..... मीर तक़ी मीर.....
Whether it's flower or moon, mirror or sun O 'Mir' in noon.
My beloved only one can be, who has a style of her degree.
अदाएँ देखने बैठे हो क्या आईने में अपनी
दिया है जिस ने तुम जैसे को दिल उस का जिगर देखो.
.... बेख़ुद देहलवी......
Why are looking on your styles within a
mirror ?
Simply look at his heart, who could with
it part.
हम तो तमाम उम्र तिरी ही अदा रहे
ये क्या हुआ कि फिर भी हमीं बेवफ़ा रहे
..... जमील मलिक.....
I have been your style for whole life.
How is it that I am disloyal in strife?
फूल कह देने से अफ़्सुर्दा कोई होता है
सब अदाएँ तिरी अच्छी हैं नज़ाकत के सिवा
..... जलील मानिकपूरी.....
How can one being called a flower get bad mood?
But for that delicacy on each style one can brood.
ज़माना हुस्न नज़ाकत बला जफ़ा शोख़ी
सिमट के आ गए सब आप की अदाओं में
..... कालीदास गुप्ता रज़ा.....
Beauty, delicacy, disloyalty, coquetry of world.
In your style alone, all these have been
curled.
इस अदा से मुझे सलाम किया
एक ही आन में ग़ुलाम किया
..... आसिफ़ुद्दौला.....
She wished me with such a style.
I was captivated within a while.
साथ शोख़ी के कुछ हिजाब भी है
इस अदा का कहीं जवाब भी है
..... दाग़ देहलवी.....
There is mischief behind the veil.
Any equal to this style will fail.
करे है अदावत भी वो इस अदा से
लगे है कि जैसे मोहब्बत करे है
..... कलीम आजिज़.....
With such style does she lament ?
It looks like a lovely comment.
ख़ूब-रू हैं सैकड़ों लेकिन नहीं तेरा जवाब
दिलरुबाई में अदा में नाज़ में अंदाज़ में
..... लाला माधव राम जौहर.....
Cuties are in hundreds but none is your equal
As a sweetheart, coquetry, style, it's sequel.
उम्र भर मिलने नहीं देती हैं अब तो रंजिशें
वक़्त हम से रूठ जाने की अदा तक ले गया
..... फ़सीह अकमल.....
The grief has taken away life time of meets.
Time swept aside style of getting angry with sweets.
पर्दा-ए-लुत्फ़ में ये ज़ुल्म-ओ-सितम क्या कहिए
हाए ज़ालिम तिरा अंदाज़-ए-करम क्या कहिए
..... फ़िराक़ गोरखपुरी.....
Under veil of pleasure what to say about torture?
O assassin! Your bliss ! It's a death- like
kiss !
बर्क़ को अब्र के दामन में छुपा देखा है
हम ने उस शोख़ को मजबूर-ए-हया देखा है
..... हसरत मोहानी.....
I have witnessed electric spark, within garb of clouds dark.
I have seen that playful dame, under compulsion of shame.
वो कुछ मुस्कुराना वो कुछ झेंप जाना
जवानी अदाएँ सिखाती हैं क्या क्या
..... बेख़ुद देहलवी.....
A little bit of smile, to regret for a while.
Youth can teach, styles beyond reach.
तन्हा वो आएँ जाएँ ये है शान के ख़िलाफ़
आना हया के साथ है जाना अदा के साथ
..... जलील मानिकपूरी.....
It's against her dignity to come and go alone.
She comes feeling shy, with style she is gone.
लगावट की अदा से उन का कहना पान हाज़िर है
क़यामत है सितम है दिल फ़िदा है जान हाज़िर है
..... अकबर इलाहाबादी.....
In an attaching style when she presents beetal leaf.
It's doom, torture, heart giving, presents
life fief.
मार डाला मुस्कुरा कर नाज़ से
हाँ मिरी जाँ फिर उसी अंदाज़ से
..... जलील मानिकपूरी.....
She is killing me in a coquettish style.
O my love ! Repeat it with same guile.
ज़ालिम ने क्या निकाली रफ़्तार रफ़्ता रफ़्ता
इस चाल पर चलेगी तलवार रफ़्ता रफ़्ता
..... दाग़ देहलवी.....
The assassin has developed gradually a gait.
Many swords will swing slowly on it, O mate !
बे-ख़ुद भी हैं होशियार भी हैं देखने वाले
इन मस्त निगाहों की अदा और ही कुछ है
..... अबुल कलाम आज़ाद.....
Those who watch are intoxicated, clever.
Style of these glances can't be copied ever.
जाम ले कर मुझ से वो कहता है अपने मुँह को फेर
रू-ब-रू यूँ तेरे मय पीने से शरमाते हैं हम
..... ग़मगीन देहलवी.....
Taking wine cup from me, she says"turn your face".
I feel shy, can 't drink wine, while we are face to face
अदा अदा तिरी मौज-ए-शराब हो के रही
निगाह-ए-मस्त से दुनिया ख़राब हो के रही
..... जलील मानिकपूरी.....
Each one of your style turned in a wine wave.
Intoxicated eyes made the world a bad slave
बोले वो मुस्कुरा के बहुत इल्तिजा के ब'अद
जी तो ये चाहता है तिरी मान जाइए.
. .... बेख़ुद देहलवी.....
After many requests, she said with a smile.
Accept what you say, heart wants for a while"
ये अदाएँ ये इशारे ये हसीं क़ौल-ओ-क़रार
कितने आदाब के पर्दे में है इंकार की बात
..... :ख़ालिद यूसुफ़.....
These styles, gestures, lovely promises to meet.
The refusal is hidden behind many manners
sheet.
पामाल कर के पूछते हैं किस अदा से वो
इस दिल में आग थी मिरे तलवे झुलस गए
..... आग़ा शाएर क़ज़लबाश.....
Stylishly crushing my heart under soles of feet
My soles got burnt,your heart had intense heat.
बनावट वज़्अ'-दारी में हो या बे-साख़्ता-पन में
हमें अंदाज़ वो भाता है जिस में कुछ अदा निकले
..... इमदाद अली बहर.....
Whether it's pretence, manners, or a spontaneous way.
I like that style which has unique
method to say.
कुछ इस अदा से मोहब्बत-शनास होना है
ख़ुशी के बाब में मुझ को उदास होना है
..... राहुल झा.....
I need be acquainted with love in such style.
On the door of joy, I will be sad all the while.
Transcreated by Ravi Maun.