Thursday 23 June 2016

Ravimaun ki Madhushala - 11

रवि मौन की मधुशाला - ११ 

करतल ध्वनि मैं कर न सकूँगा जब तक रिक्त मेरा प्याला। 
शायद मान जाय सुंदरता का बखान सुन कर बाला। 
जिस विधि से भी हो, मुझको तो अपनी प्यास बुझानी है। 
तुम से हो या हाला से, यह निर्णय लेगी मधुशाला।।


I can't clap with empty cup in hand. 
A tale of her beauty may alter barmaid 's stand. 
I just want to quench my thirst. 
Drink or dame, whoever comes first. 



No comments:

Post a Comment