Friday 2 September 2022

नींद पर अश'आर........... 40.....

किसी हमदम का सर-ए-शाम ख़याल आ जाना,
नींद जलती हुई आँखों की उड़ा देता है...!! नक़्श लायलपुरी

[ 2 ]
हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे,
अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ...!! क़तील शिफ़ाई

[ 3 ]
नींद आएगी भला कैसे उसे शाम के बाद,
रोटियाँ भी न मयस्सर हों जिसे काम के बाद...!!

[ 4 ]
मौत का एक दिन मुअय्यन है,
नींद क्यूँ रात भर नहीं आती...!!

[ 5 ]
जो भी कुछ अच्छा बुरा होना है जल्दी हो जाए, 
शहर जागे या मेरी नींद ही गहरी हो जाए...!! रउफ़ रज़ा


[ 6 ]
नींद आँख में भरी है कहाँ रात भर रहे,
किस के नसीब तुम ने जगाए किधर रहे...!!

[ 7 ]
हम को आँखों में न आँजो लेकिन,
ख़ुद को ख़ुद पर तो सजा लो तुम भी...!!

[ 8 ]
नींद यु ही नसीब नहीं होती,
दिन भर काम करना पड़ता है, रातों को सोने के लिए...!!

[ 9 ]
क्या दिन हुआ करते थे वो जब हम चैन से सोते थे,
अब चैन तो है मगर नींद नहीं...!!


[ 10 ]
अब रात कहा अब नींद कहा,
उसकी यादों से फुरसत कहा...!!




[ 11 ]
सो जाने दे मुझे नींद की गहराईयों में,
जीने नहीं देती उसकी यादें तन्हाईयों में...!!

[ 12 ]
वो आँखों में अरमान जगा दिया करते हैं,
फिर चुपके से नींद चुरा लिया करते हैं...!!

[ 13 ]
बस यही दो मसले जिन्दगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए...!!

[ 14 ]
एक नींद है जो रात भर नहीं आती हैं,
एक नसीब हैं जो ना जाने कबसे सो रहा हैं...!!

[ 15 ]
सुबह की नींद लगती है प्यारी,
सुबह उठते है वो जिनके कन्धो पर होती है ज़िम्मेदारी...!!

[ 16 ]
जो सोता है वही खोता है,
मगर इश्क में इसका उलटा होता है...!!

[ 17 ]
वो देखकर मुस्कुराते है और मेरे ख़्वाबों में भी आते है,
मगर उनके दिल में क्या है? यही नहीं बताते है...!!

[ 18 ]
नींद आएगी जिस दिन तो इस तरह सोयेंगे,
मुझे जगाने के लिए लोग रोयेंगे...!!

[ 19 ]
मेरी हिचकी गवाह है,
नींद उसकी भी तबाह है...!!

[ 20 ]
जिन आँखों में ख्वाब होते है,
उन्हें रातों में नींद नही आती है...!!

[ 21 ]
नींद आँखों को न आयें तो मैं क्या करूँ,
ख्याल तेरा दिल से न जायें तो मैं क्या करूँ...!!




[ 22 ]
कहते है कब्र मे सुकून की नींद आती है,
अजीब बात है की ये बात जिंदा लोगो ने कही...!!

[ 23 ]
तुम्हें तो आती होगी नींद सुकून से,
तुमने तो अलविदा भी मुस्कुरा के कहा था...!!

[ 24 ]
यहाँ जीना है तो नींद में भी पैर हिलाते रहिये,
वर्ना दफ़न कर देगा ये शहर मुर्दा समझकर...!!

[ 25 ]
तू अगर ख़्वाब था मेरा तो बता,
क्यूं मेरी नींद से बाहर निकला...!!

[ 26 ]
न करवटे थी न बेचैनियाँ थी,
क्या गजब की नीँद थी मोहब्बत से पहले...!!

[ 27 ]
गहरी नींद सोने वाले मोहब्बत कर नही सकते,
सुकून कहाँ है इतना मोहब्बत करने वालो को...!!

[ 28 ]
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई...!!

[ 29 ]
सितारे ये ख़बर लाए कि अब वो भी परेशाँ हैं,
सुना है उन को नींद आती नहीं मैं कैसे सो जाऊँ...!!

[ 30 ]
बिना सोये रात गुजारता हूँ,
बस तेरी तस्वीर निहारता हूँ,
तेरे प्यार को दिल में संवारता हूँ,
और तेरे हुसन की आरती उतारता हूँ…!!




[ 31 ]
खलबली सी मच गयी है मेरे जिस्म में,
नींद की आँखों में कमी सी आ गयी है...!!

[ 32 ]
तमाम रात कहाँ यों भी नींद आती है,
मुझे तो सोना है इक ख़्वाबे-मुख़्तसर के लिए...!!

[ 33 ]
तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको,
कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है...!!

[ 34 ]
नींद तो आने को थी, पर दिल पिछले क़िस्से ले बैठा,
वही तन्हाई, वही आवारगी, वही उसकी यादें...!!

[ 35 ]
नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार ए इश्क में,
किसी को भूल कर सो जाना आसान नहीं होता…!!

[ 36]
नींद खुली है जब से दुख रही है आंखें मेरी,
जाने कोन चला है रात भर पलकों के किनारों पर...!!

[ 37 ]
यह राते भी अजीब होती है,
नींद आए या ना आए पर आपकी याद जरूर दिलाती है...!!

[ 38 ]
मुकदमा क्या चलाई तूने मेरे नींद पे,
मेरे सारे ख्वाब तेरे नाम हो गए...!!

[ 39 ]
मुझे नींद का शौक कुछ ज्यादा ही होने लगा है,
तेरे ख्वाब ना देख लूँ तो अगले दिन गुजारा नहीं होता...!!




[ 40 ]
तु दिल से ना जाये तो मैं क्‍या करू,
तु ख्‍यालों से ना जाये तो मैं क्‍या करू.



No comments:

Post a Comment