Saturday 2 January 2016

कलरव

वह चिड़िया जो सुबह सवेरे अपने संगी साथी का
इक झुण्ड बना कर कलरव करती उठ जाती है।
वह गर्वीली भूरे पंखों वाली छोटी चिड़िया मैं हूँ
इसे न काटो मुझे पेड़ से बहुत प्यार है।

- रवि मौन
१०-१०-२००९ 

No comments:

Post a Comment