Friday 12 November 2021

QATEEL SHAFAAI.. GHAZAL.. APNE HATHON KI LAKEERON MEN SAJAA LE MUJHKO...

अपने हाथों की लकीरों में सजा ले मुझको।
मैं हूँ तेरा तू नसीब अपना बना ले मुझको। 
Give me a place in the lines of your palm. 
I am yours, make me your fate, be calm. 

मैं जो काँटा हूँ तो चल मुझ से बचा कर दामन। 
मैं हूँ गर फूल तो जूड़े में सजा ले मुझ को। 
If I am at horn, skirt away from me. 
If a flower I am, let in your tress jam. 

तर्क - ए-उल्फ़त की क़सम भी कोई होती है क़सम।
तू कभी याद तो कर भूलने वाले मुझको। 

The promise of break up in love is no promise. 
Just remember me O forgetful man, be calm. 

मुझ से तू पूछने आया है वफ़ा के मा'नी।
ये तिरी सादा दिली मार न डाले मुझको।

You came to ask me meaning of fidelity. 
This simplicity ' ll kill me leaving for balm. 

मैं समंदर भी हूँ, मोती भी हूँ, ग़ोताज़न भी। 
कोई भी नाम मिरा ले के बुला ले मुझको। 

I am ocean, pearl and diver too. 
Call me by any name, I am a psalm. 

तूने देखा नहीं आईने से आगे कुछ भी। 
ख़ुद परस्ती में कहीं तू न गँवा ले मुझको। 

You have not looked beyond the mirror. 
In this narcissism, you'll lose, suffer harm. 

बाँध कर संग-ए-वफ़ा कर दिया तूने ग़र्क़ाब। 
कौन ऐसा है जो अब ढूँढ निकाले मुझको। 
Tied with fidelity stone, you let me drown. 
Who 'll now search me 'n break the calm. 

ख़ुद को मैं बाँट न डालूँ कहीं दामन दामन। 
कर दिया तूने अगर मेरे हवाले मुझको। 

I may gift myself to others part by part. 
If you hand me over to myself to be calm. 

मैं खुले दर के किसी घर का हूँ सामाँ प्यारे। 
तू दबे पाँव कभी आ के चुरा ले मुझको। 

I am the luggage of an u bolted house. 
You can come and pick me  break no calm. 

कल की बात और है मैं अब सा रहूँ या न रहूँ। 
जितना जी चाहे तिरा आज सता ले मुझको। 

I know not whether tomorrow I 'll be like this. 
To your heart' s content torture me, be calm. 

बादा फिर बादा है मैं ज़हर भी पी जाऊँ 'क़तील' ।
शर्त ये है कोई बाहों में संभाले मुझको। 

Wine is just wine, I 'll gulp poison' Qateel'. 
Only someone should hold me in her arm. 

No comments:

Post a Comment