Tuesday 14 June 2022

REKHTA TODAY'S 5 COUPLETS

कमाल-ए-ज़ब्त को ख़ुद भी तो आज़माऊँगी।
मैं अपने हाथ से उस की दुल्हन सजाऊँगी।..... परवीन शाकिर.....

Extent of tolerance, I 'll also test on my own. 
His bride' ll be decorated by hands of my own.

देख कर मेरा दश्त-ए-तन्हाई।
रंग-ए-रू-ए-बहार उतरा है।
..... इब्न-ए-सफ़ी.....

With my lonely desert string. 
 Off-colour is  face of spring.

उस अजनबी से हाथ मिलाने के वास्ते। 
महफ़िल में सब से हाथ मिलाना पड़ा मुझे।..... हसन अब्बासी.....

To shake hands with that strange man, pal. 
I had to shake hands with 
them all.

ख़बर कर दे कोई उस बे-ख़बर को।
मिरी हालत बिगड़ती जा रही है। 
..... सैयदा अर्शिदा हक़.....

With that ignorant, converse. 
My condition is getting worse. 

कार-ए-ज़िन्दगानी के शोर-ओ-शर में मुद्दत से। 
उन को भूल जाने का अहतिमाल रहता है।..... मुस्तफ़ा शहाब..... 

In tumult of working life since long. 
The fear of losing her is so strong. 


No comments:

Post a Comment