Sunday 5 June 2022

REKHTA TODAY'S 5 COUPLETS

त'आल्लुक़ तोड़ने में पहल मुश्किल मरहला था।
चलो हमने तुम्हारा बोझ हल्का कर दिया है। 
..... हसन अब्बास रज़ा.....

 A start in breaking relation was a difficult task.
 I have lessened your load 
and eased the task.

ये सुब्ह की सफ़ेदियाँ ये दोपहर की ज़र्दियाँ। 
अब आईने में देखता हूँ मैं कहाँ चला गया।..... नासिर काज़मी.....

These whitenesses of morn' and saffron colours of noon.
Now where have I gone, let 
me see in the mirror soon.

सफ़र सफ़र मिरे क़दमों से जगमगाया
 हुआ। 
तरफ़ तरफ़ है मिरी ख़ाक-ए-जुस्तजू रौशन।..... सुल्तान अख़्तर..... 

All journeys are dazzled
 by my footsteps here. 
Illuminated is dust of my journey everywhere . 

है मिरी आँखों में अक्स-ए-नविश्ता-ए-दीवार। 
समझ सको तो मेरा नुतक़ा-ए-बे-ए-ज़बाँ ले लो।..... फ़रहान सलीम..... 

In my eyes is reflecțing the writing on the wall. 
If you are can know, take the speechless's call. 

इश्क़ अख़बार कब का बंद हुआ। 
दिल मिरा आख़िरी शुमारा है। 
..... फ़रहत अहसास..... 

Newspaper of love is now out of print. 
My heart is the last copy of that print. 








No comments:

Post a Comment