Wednesday 22 June 2022

REKHTA TODAY'S 5 COUPLETS

सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल, जिंदगानी फिर कहाँ?
जिंदगानी गर कुछ रही, तो ये जवानी
 फिर कहाँ?..... ख्वाजा मीर दर्द.....

O oblivious ! Search the world, when 'll this life be again?
Even if some life persists, when will this youth be again?

दिल की चोटों ने कभी चैन से रहने न दिया। 
जब चली सर्द हवा, मैंने तुझे याद किया।
..... जोश मलीहाबादी.....

Heart wounds never allowed me to be at ease.
Your memories stormed, 
as arrived the cold breeze.

रुख़-ए-रौशन के आगे शम'अ रख कर वो ये कहते हैं।
उधर जाता है देखें या इधर परवाना आता है ?..... दाग़ देहलवी.....

She says, keeping candle in front of her face.
This way or that, which path will moth trace?

धीमा धीमा दर्द सुहाना हम को अच्छा लगता था । 
दुखते जी को और दुखाना हम को अच्छा लगता था ।..... कृष्ण अदीब..... 

I was agreeable with gentle pleasing pain. 
I just liked hurting the aching 
heart again. 


No comments:

Post a Comment