दिल मगर ये कहाँ समझता है
रसा चुग़ताई
Who can learn language of heart?
When 'll my heart know this art?
नहीं जुड़ता ख़याल में भी ख़याल
ख़्वाब में भी तो कोई ख़्वाब नहीं
जौन एलिया
No thought joins another one.
Even dream mingles with none.
जो एक लफ़्ज़ की ख़ुशबू न रख सका महफ़ूज़
मैं उस के हाथ में पूरी किताब क्या देता
Who didn't retain fragrance of a word.in hand.
How to place an entire book in that hand?
हस्ती ही अपनी क्या है ज़माने के सामने
इक ख़्वाब हैं जहाँ में बिखर जाएँ हम तो क्या
मुनीर नियाज़ी
What's my entity in this world?
As a dream I'll scatter in the world.
आख़िर को हँस पड़ेंगे किसी एक बात पर
रोना तमाम उम्र का बेकार जाएगा
ख़ुर्शीद रिज़्वी
Finally I 'll laugh sometime some day.
Weeping life long' ll be wasted this way.
ज़ख़्म और पेड़ ने इक साथ दुआ माँगी है
देखिए पहले यहाँ कौन हरा होता है
आबिद मलि
Wound and tree have prayed same day.
Let's see which gets green first one day?
तुम मेरे साथ हो ये सच तो नही है लेकिन
मैं अगर झूठ न बोलूँ तोअकेला हो जाऊँ
*
It is true you aren't with me in a tie.
I will be left alone without this lie.
मैं हैराँ हूँ कि क्यों उस से हुई थी दोस्ती अपनी
मुझे कैसे गवारा हो गई थी दुश्मनी अपनी
एहसान दानिश
It surprises me how could he be my friend?
How could I tolerate being my foe offhand?
अपने होने का कुछ अह्सास न होने से हुआ
ख़ुद से मिलना मुझे इक शख्स के खोने से हुआ
मुसव्विर सब्जवारी
After losing the self could I realise.
On losing someone did I so realise.
सब लोग जिधर वो हैं उधर देख रहे हैं
हम चाहने वालों की नज़र देख रहे हैं
दाग़ देहलवी
All are looking only her way.
I know looks of all this way.
ज़ीस्त से तंग हो ऐ दाग़ तो जीते क्यों हो
जान प्यारी भी नहीं जान से जाते भी नहीं
दाग़
O'Daagh:! If you are sick of life, why live?
You neither like nor leave desire to survive.
दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे
जो रंज की घड़ी भी ख़ुशी से गुज़ार दे
दाग़
*
O Almighty! Give me a heart of the sort
Who can pass even grief in joyous retort.
रहा न दिल मे वो बेदर्द और दर्द रहा
मुक़ीम कोई हुआ है मक़ाम किस का था
दाग़
My heart was occupied not by him but pain.
To be resident isn't one who lays it's claim
बड़ा मज़ा हो जो महशर में हम करें शिकवा
वो मिन्नतों से कहें चुप रहो ख़ुदा के लिए
दाग़
*
What a pleasure if I lament on doomsday.
"For God's sake", she'll plead, not to say.
ग़ज़ब किया तेरे व'अदे पे एतबार किया
तमाम रात क़यामत का इंतजार किया
दाग़
Amazing how did I believe in your vow?
Whole night I waited for the doom to tow.
अयादत को मेरी आकर वो ये ताकीद करते हैं।
तुझे हम मार डालेंगे नहीं तो जल्दी अच्छा हो
दाग़
*
She instructs coming to meet me sick.
I 'll kill you if you don't get well quick.
आशिक़ी से मिलेगा ऐ ज़ाहिद
बंदगी से ख़ुदा नहीं मिलता
दाग़
O priest! Only with love, you' ll meet Lord.
The prayer alone would be of no accord.
जिन को अपनी ख़बर नहीं अब तक
वो मेरे दिल का राज़ क्या जानें
दाग़
वक़्त मुझ पर दो कठिन गुज़रे हैं सारी उम्र में
इक तेरे आने से पहले इक तेरे जाने के बाद
दाग़
Only two times in life were so hard to pass.
One before you came,then when out en mass
ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा
ऐसे आने से तो बेहतर था न आना तेरा
दाग़
वो क़त्ल कर के मेरा हर किसी से पूछते हैं
ये काम किस ने किया है ये काम किस का था
दाग़
ख़बर सुन कर मेरे मरने की वो बोले रक़ीबों से
ख़ुदा बख़्शे बहुत सी खूबियाँ थी मरने वाले में
दाग़
No comments:
Post a Comment