Saturday 21 May 2022

REKHTA TODAY'S 5 COUPLETS

बिखरे हुए ख़्वाबों की वो तस्वीर है शायद। 
अब ये भी नहीं याद कहाँ उस से मिला 
था ?..... नवाब अहसन..... 

Of my scattered dreams probably she is a picture.
I don't even recollect now where I had met her.

हमें हर वक़्त ये अहसास दामन-गीर रहता है।
पड़े हैं ढेर सारे काम और मोहलत ज़रा-सी है।..... ख़ुर्शीद तलब.....

All the time does this feeling on my hem lay. 
There is a lot to do and there's a lot of delay.

 इश्क़ तूने बहुत नुक़सान किया है मेरा।
मैं तो उस शख़्स से नफ़रत भी नहीं कर सकता।..... लियाकत जाफ़री.....

O love ! You have done me a lot of harm.
I can't even hate that person as is norm. 

तुम सादा-मिज़ाजी से मिटे फिरते हो जिस पर।
वो शख़्स तो दुनिया में किसी का भी नहीं है।..... एहसान दानिश.....

You are dying for that person by your simple mood. 
That person belongs to no one, she is so shrude. 

चमक रहा है ख़ेमा-ए-रौशन दूर सितारे सा।
दिल की कश्ती तैर रही है खुले समंदर में।..... ज़ेब गौरी.....

Bright tent is glowing like a distant star. 
Ship of heart is floating on sea stretched far.


No comments:

Post a Comment