क्या मैं माननीय प्रधानमंत्री महोदय से इस विषय में कुछ अपेक्षा कर सकता हूँ ?
Poet of Hindi, Urdu, English, Bengali and Punjabi. I also translate gems of Urdu poetry. Orthopedic surgeon.
Sunday 2 April 2023
A letter to the prime minister of India.....
मैं एक चिकित्सक हूँ। अपनी बीमारी के दौरान एक ऐसी प्रक्रिया का पता चला जिस का उपयोग अपने देश में होता होगा मगर न सभी को इस के बारे में जानकारी रखते हैं और गले में न यह दवा के रूप में बिकती है । जो दवाएँ मिलती हैं उनका उपयोग सीमित है। उन्हें बच्चों और गर्भवती महिलाओं को नहीं दिया जा सकता। यह राष्ट्र हित में होगा कि उसका निर्माण हमारे देश में हो ताकि भारतीयों को यह सस्ते दामों पर उपलब्ध हो सके और इसका निर्यात भी किया जा सके। इस का पेटेंट बनवाने के लिए मैंने पढ़ा है किंतु न मेरे पास इसके संसाधन हैं न इसके ख़िलाफ़ उठने वाले कानूनी षड्यंत्रों से लड़ने का समय। मैं तो बस यही चाहता हूँ कि मेरा यह पेटेंट मेरा भी भला करे और राष्ट्रीय स्तर पर भी हितकारी हो।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment