Friday 7 April 2023

श्यामा का जन्म दिन... रवि मौन...

मेरी प्यारी पगली रानी! 
कर ले जो भी मन में ठानी। 
जन्म दिवस पर तेरे आज। 
रखूँ कौन सा सर पर ताज? 
बच्चे तुझको करते प्यार। 
जन्मों से मुझ पर अधिकार। 
बहुएँ तेरी आलीशान। 
करती हैं तन मन क़ुर्बान। 
तीजी पीढ़ी की क्या बात? 
ये तो सबको देती मात। 
बहनें भैया भाभी तेरे। 
मन में हरदम रहते घेरे। 
जन्म दिवस पर आज सवेरे। 
रहे स्वस्थ यह दिल में मेरे। 
दूँ तुझ को क्या मैं आशीश? 
करें कृपा तुझ पर जगदीश! 

..... रवि मौन..... 


No comments:

Post a Comment