Thursday 6 August 2020

FAIZ.. GHAZAL.. QARZE NIGAAHE YAAR ADAA....

क्रर्ज़े निगाहे यार अदा कर चुके हैं हम।
सब कुछ निसारे राहे वफ़ा कर चुके हैं हम। 
I have repaid the debt of her vision.
In love path, I gave it all this season. 
अब अहतियात की कोई सूरत नहीं रही। 
क़ातिल से रस्मो राह सिवा कर चुके हैं हम।
Now there 's just no way for caution. 
Bond with murderer' s parted this season. 
अब अपना अख्तियार है चाहे जहाँ चलें। 
रहबर से अपनी राह जुदा कर चुके हैं हम।
Now I can choose a direction of my own. 
With route guide, I have parted ways this season
देखें हैं कौन कौन ज़रूरत नहीं रही। 
कूए सितम में सब को ख़फ़ा कर चुके हैं हम। 
Let's see what's needed no more. 
All in torturer's lane,  are annoyed this season 
उनकी नज़र में क्या करें फीका है अब भी रंग। 
जितना लहू था सर्फ़े क़बा कर चुके हैं हम। 
In her view, what to do, it is still bland. 
I soaked with my. blood the dress this season. 

No comments:

Post a Comment