Saturday 18 February 2023

REKHTA TODAY'S 5 COUPLETS

किसी बेवफ़ा की ख़ातिर ये जुनूँ 'फ़राज़' कब तक
जो तुम्हें भुला चुका है उसे तुम भी तो भूल जाओ..... अहमद फ़राज़.....

How long'Faraz'frenzy be for that one?
You also forget him, who has forgotten.

मैं ख़याल हूँ किसी और का मुझे सोचता कोई और है 
सर-ए-आईना मिरा अक्स है पस-ए-आईना कोई और है..... सलीम कौसर...

I am a thought of someone while another has to grind. 
My image confronts mirror while another stands behind.

हज़ार बर्क़ गिरें लाख आँधियाँ उट्ठें
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं 
..... साहिर लुधियानवी.....

Lightning in thousands and lakhs of storms. 
Can't stop budding flowers to bloom in forms.

हर एक बात को चुपचाप क्यूँ सुना जाए
कभी तो हौसला कर के नहीं कहा जाए
..... निदा फ़ाज़ली.....

Why silently listen to each 'n every talk?
Gather the courage to say no
 and walk.

जी बहुत चाहता है सच बोलें
क्या करें हौसला नहीं होता 
..... बशीर बद्र..... 

To speak the truth is a definite desire. 
What to do, I lack courage  and fire. 

चाहिए ख़ुद पे यक़ीन-ए-कामिल
हौसला किस का बढ़ाता है कोई 
..... शकील बदायूनी..... 

Firm self belief is what you need. 
No one does your courage
 feed. 

चराग़ों को आँखों में महफ़ूज़ रखना
बड़ी दूर तक रात ही रात होगी
..... बशीर बद्र..... 

Keep the lamps protected in eyes. 
Night 'll extend for long till it dies. 

तुझे भूल जाने की कोशिशें कभी कामयाब न हो सकीं 
तिरी याद शाख़-ए-गुलाब है जो हवा चली तो लचक गई..... बशीर बद्र..... 

My attepts to forget you, never could succeed. 
Your memory is rose twig, lurches with wind speed. 

No comments:

Post a Comment