Saturday 1 June 2024

MOMIN .. GHAZAL.. VOH JO HUM MEN TUM MEN QARAAR THA TUMHEN YAAD HO KI NA YAAD HO...

वो जो हम में तुम में क़रार था तुम्हें याद हो कि न याद हो 
वही या'नी वा'दा निबाह का तुम्हें याद हो कि न याद हो 

It was an agreement between me 'n you. Whether or not you recall. 
O yes! It was a vow of carrying through,. Whether or not you recall. 

वो जो लुत्फ़ मुझ पे थे बेशतर वो करम कि था मिरे हाल पर 
मुझे सब है याद ज़रा ज़रा तुम्हें याद हो कि न याद हो 

Pleasure that you gave O mate, 
grace bestowed on my state! 
Bit by bit that's all I knew. 
Whether or not you recall. 

वो नए गिले वो शिकायतें वो मज़े मज़े की हिकायतें 
वो हर एक बात पे रूठना तुम्हें याद हो कि न याद हो 

It was new blame, complaint game, 
pleasant tales worth their name. 
For all I knew, your angry hue ! 
Whether or not you recall. 

कभी बैठे सब में जो रू-ब-रू तो इशारतों ही से गुफ़्तुगू 
वो बयान शौक़ का बरमला तुम्हें याद हो कि न याद हो 

In crowd when we sat face to face, 
talking with the hints on face. 
The ardour, zeal was in public view. 
Whether or not you recall. 

हुए इत्तिफ़ाक़ से गर बहम तो वफ़ा जताने को दम-ब-दम 
गिला-ए-मलामत-ए-अक़रिबा तुम्हें याद हो कि न याद हो 

If we came together by a chance, 
constant faith in every stance. 
The kins were complaining anew.
 Whether or not you recall. 

कोई बात ऐसी अगर हुई कि तुम्हारे जी को बुरी लगी 
तो बयाँ से पहले ही भूलना तुम्हें याद हो कि न याद हो 

If something had happened to be, that made you feel uneasy. 
To forget before lips would spew. 
Whether or not you recall. 

कभी हम में तुम में भी चाह थी कभी हम से तुम से भी राह थी 
कभी हम भी तुम भी थे आश्ना तुम्हें याद हो कि न याद हो 

Me and you 'd liked some day, the two of us had a common way. 
In between us love could brew.
 Whether or not you recall. 

सुनो ज़िक्र है कई साल का कि किया इक आप ने वा'दा था 
सो निबाहने का तो ज़िक्र क्या तुम्हें याद हो कि न याद हो 

Please listen that some years ago, you had undertaken a vow. 
To say that carrying through is due, whether or not you recall

वो बिगड़ना वस्ल की रात का वो न मानना किसी बात का 
वो नहीं नहीं की हर आन अदा तुम्हें याद हो कि न याद हो

You were saying no on mating night, about everything however slight. 
Sweet gesture of no was to continue.
Whether or not you recall. 

 जिसे आप गिनते थे आश्ना जिसे आप कहते थे बा-वफ़ा 
मैं वही हूँ 'मोमिन'-ए-मुब्तला तुम्हें याद हो कि न याद हो

You had loved me as your own. My loyalty
 was well known
I am 'Momin' the obsessed your true ! Whether or not you recall. 

No comments:

Post a Comment