Saturday, 1 July 2023

MANY COUPLETS MANY POETS...

आइने में जमाल था तेरा 
तेरे चेहरे पे नूर मेरा था
....... आमिर अमीर.....

Beauty was in mirror for show. 
On your face was my glow. 

बजाए कोई शहनाई मुझे अच्छा नहीं लगता 
मोहब्बत का तमाशाई मुझे अच्छा नहीं लगता
..... आमिर अमीर....

.तुम अपनी शर्तों पे खेल खेलो मैं जैसे चाहे लगाऊँ बाज़ी 
अगर मैं जीता तो तुम हो मेरे अगर मैं हारा तो मैं तुम्हारा
..... आमिर अमीर..... 

No comments:

Post a Comment