Friday 18 August 2023

PURNAM ILAHABADI.. GHAZAL. ARZOO, HASRAT, TAMANNA, MUDDAA KOI NAHIN..

आरज़ू, हसरत, तमन्ना, मुद्दआ' कोई नहीं 
जब से तुम हो मेरे दिल में, दूसरा कोई नहीं 

No wish, desire, longing for to abide. 
With you in my heart, other can't reside.

बे-वफ़ाई का मुझे तुझ से गिला कोई नहीं 
प्यार तो मैं ने किया तेरी ख़ता कोई नहीं 

For your disloyalty, I do not complain. 
It was I who loved, no fault from you side

चाहने वाला हूँ तेरा जब कभी मैं ने कहा 
कह दिया उस बेवफ़ा ने तू मिरा कोई नहीं 

Whenever I have told her, that I love you.
That faithless said, you are not my ride. 

मैं ने जब से दिल लगाया वो न मेरा हो सका 
इस से बढ़ कर दिल लगाने की सज़ा कोई नहीं 

When I set heart on her, she wasn't mine. 
No punishment can be bigger in stride. 

ख़ूब है वो ज़िंदगी जो साथ गुज़रे यार के 
यार बिन उल्फ़त में जीने का मज़ा कोई नहीं 

The life passed with lover is worth it. 
Without her there's no pleasure love side. 

रूह की तस्कीन का चारा नहीं है मौत भी 
दर्द ऐसा है मिरा जिस की दवा कोई नहीं 

Even death does not console the soul. 
My pain is such, no drug can subside. 

अजनबी हूँ मैं शनासाओं में भी रहते हुए 
जानता कोई नहीं पहचानता कोई नहीं 

Even living with relatives, I am a stranger. 
None recognizes or knows me to decide. 

काम कुछ तेरे भी होते तेरी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ 
हाँ मगर मेरे ख़ुदा तेरा ख़ुदा कोई नहीं 

Some of your works 'd be against your wish. 
But O God, there's no God as your guide! 

बढ़ के तूफ़ाँ में सहारा मौज-ए-तूफ़ाँ क्यों न दे 
मेरी कश्ती का ख़ुदा है नाख़ुदा कोई नहीं

Why shouldn't waves support me in storm ? 
A God's for my ship, but no boatsman to guide

जुस्तुजू कामिल है तो मंज़िल का मिलना शर्त है 
जुस्तुजू से बढ़ के 'पुरनम' रहनुमा कोई नहीं

With expert search, you shall attain goal.
O 'Purnam'! Surely, search is the best guide. 

1 comment:

  1. Dil zalate raho ,budhape mai ,shayad moka mil jaye,Shanti ke liye

    ReplyDelete