Friday 18 March 2022

REKHTA TODAY'S 5 COUPLETS

हज़ारों काम मोहब्बत में हैं मज़े के 'दाग़'।
जो लोग कुछ नहीं करते कमाल करते हैं। 
.............. दाग़ देहलवी................ 

O'Daagh' ! In love, are thousand works of joyous part.
While those who do nothing, perform the works of art.

उदासी रक़्स-ए-हिजरत कर रही है।
हमेशा के लिए वो जा रहा है। 
............... विरल देसाई................ 

Sadness is performing the departural dance. 
He is leaving out for good, 
this instance. 

कटी है उम्र किसी आबदोज़ कश्ती में। 
सफ़र तमाम हुआ और कुछ नहीं देखा। 
......... इफ़्तिख़ार नसीम........... 

On a submarine, my whole life is over.
I have seen nothing and journey is over. 

जो वक़्त जाएगा वो पलट कर न आएगा। दिन रात चाहिए सहर-ओ-शाम का लिहाज़।......... नूह नारवी......... 

The time that will go, will never return so. 
Day night you respect, as morn' ' n eve' expect. 

जल्वा-ओ-दिल में फ़र्क नहीं, जल्वे को ही अब दिल कहते हैं। 
यानी इश्क़ की हस्ती में आग़ाज़ तो है अंजाम नहीं।.... फ़ानी बदायूनी....... 

Show ' n heart are not separate, now heart is show in a state. 
It means that in love world., there's start but no end, mate ! 



1 comment: