Monday 21 March 2022

REKHTA TODAY'S 5 COUPLETS

उन के देखे से जो आ जाती है मुँह पर रौनक़।
वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है।............ मिर्ज़ा ग़ालिब...............

Just looking at her, there's splendor on my face. 
She thinks that patient is  recovering at good pace.

हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मालूम।
कि तू नहीं था, तिरे साथ एक दुनिया थी।
............. अहमद फ़राज़..............

After parting with you, it came to my view. 
It wasn't only you, it was a world with you. 

मैं भी बहुत अजीब हूँ इतना अजीब हूँ कि बस ।
ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं।............. जौन एलिया...............

I am very strange, well, strange to the range. 
Have ruined myself, yet no malice for the change. 

तू अगर पास नहीं है, कहीं मौजूद तो है। 
तेरे होने से, बड़े काम हमारे निकले। 
............. अहमद मुश्ताक़.............. 

If you aren't near, yet you are somewhere. 
Your being's eased my tasks everywhere. 

 'मुनीर' ! अच्छा नहीं लगता ये तेरा। 
किसी के हिज्र में बीमार होना। 

O'Munir' ! It isn't good, not your pick. 
That in one's separation, you are sick. 

No comments:

Post a Comment