Tuesday 12 April 2022

TODAY'S 5 COUPLETS

मैं ज़िन्दगी के सभी ग़म भुलाए बैठा हूँ।
तुम्हारे इश्क़ से कितनी मुझे सहूलत है।
..... ज़ीशान साहिल........

I have forgotten all the troubles of life. 
What a comfort has your love given to life !

 और ही वो लोग हैं जिनको है यज़्दाँ की तलाश।
मुझको इंसानों की दुनिया में है इंसाँ की तलाश। 
........ नज़ीर सिद्दीक़ी.......

There are others, whose search to virtuous Lord extends. 
In this world of humans, my search, upto a man, ends. 

जो निगाह-ए-नाज़ का बिस्मिल नहीं।
दिल नहीं वो दिल नहीं वो दिल नहीं। 
....... मुबारक अज़ीमाबादी......

One who hasn't been wounded by love-look.
 Is not a heart, no heart by any love-book.

कैसे इस बात पर यक़ीं कर लूँ ?
तू हक़ीक़त है, कोई ख़्वाब नहीं !
....... संदीप कोल नादिम...... 

How can I believe it to any extreme ? 
You are a reality and not a dream ! 

रहती है साथ साथ कोई ख़ुशगवार याद। 
तुझसे बिछड़ के तेरी रिफ़ाक़त गई नहीं। 
...... ख़ालिद इक़बाल यासिर....... 

Some pleasant memory with me, remains. 
Even after parting, your company sustains. 

No comments:

Post a Comment