Saturday 23 April 2022

TODAY'S 5 COUPLETS

मिरे वजूद के ख़ुशबू-निगार सहरा में।
वो मिल गए हैं तो मिल कर बिछड़ भी सकते हैं।..... जाज़िब क़ुरैशी.......

In the fragrant, beloved desert of my being. 
She can also part as she has been seeing.

है मेरा चेहरा सैकड़ों चेहरों का आईना। 
बेज़ार हो गया हूँ तमाशाइयों से मैं। 
..... अहमद ज़िया.....

My face is a mirror of hundreds of faces. 
I am sick of onlookers 'n their graces.

इश्क़ भी है किस क़दर बर-ख़ुद-ग़लत।
उनकी बज़्म-ए-नाज़ और ख़ुद्दारियाँ !
..... बिस्मिल सईदी..... 

Love is self-mistaken to such an extent.
Her coquettries' n vanity are all to comment !

दश्त जैसी उजाड़ हैं आँखें। 
इन दरीचों से ख़्वाब क्या झाँकें ?
..... सिराज फ़ैसल ख़ान.....

These eyes are, deserted, desolate, deep. 
From such windows how can dreams peep ?

कल जहाँ दीवार ही दीवार थी। 
अब वहाँ दर है, जबीं है, इश्क़ है। 
..... तौक़ीर तक़ी..... 

Where there was wall 'n wall ahead. 
Now there's love, door and forehead. 


No comments:

Post a Comment