Tuesday 16 June 2020

ग़म की तौहीन है दाग़ों का नुमाया होना

ऐ सबा! लाल ए कमज़र्फ़ से इतना कह दे ।ग़म की तौहीन है दाग़ों का नुमाया होना ।।.....   'ग़ालिब '


O breeze! Tell it to shameless pansies, in brief.
 It's unworthy of a flower to show spots of grief....


ये ठीक है कोई मरता नहीं जुदाई में। 
ख़ुदा किसी को किसी से मगर जुदाई न दे। .... क़तील शफ़ाई
It is true that parting does not kill. 
Let no one part with the other, still.


दूर बहुत भागो हो हम से सीख तरीक़ ग़ज़ालों का।
वहशत करना शेवा है कुछ अच्छी आँखों वालों का।...... मीर तक़ी मीर
You run away from me, learning all the ways of deer.
For owner of lovely eyes, it's custom to be wild O dear. 


सिर्फ़ चेहरे की उदासी से भर आए आँसू। 
दिल का आलम तो अभी आप ने देखा ही नहीं।....... शमीम जयपुरी ... 
My sad face brought tears to your eyes for a start. 
You haven't still looked at the state of my heart. 


बदनाम होगे, जाने भी दो इम्तिहान को। 
रक्खेगा कौन, तुम से अज़ीज़, अपनी जान को। 
You 'll get a bad name, just bypass the game. 
Well, dearer than you, who' ll his life claim? 


तर दामनी पे शैख़ हमारी न जाइयो। 
दामन निचोड़ दें तो फ़रिश्ते वज़ू करें। 
About my wet cloack, O priest don't talk. 
If squeezed, to wash hands, angels 'd flock. 


इश्क़ में और कुछ नहीं मिलता। 
सैकड़ों ग़म नसीब होते हैं।   नूह नारवी 
Nothing else is scored in love. 
Hundreds of pain over and above. 


No comments:

Post a Comment