Tuesday 17 May 2022

REKHTA TODAY'S 5 COUPLETS

सुना है शहर का नक़्शा बदल गया 'महफ़ूज़'।
तो चल के हम भी ज़रा अपने घर को देखते हैं।
..... अहमद महफ़ूज़.....

'Mahfuuz' map of  city has changed, so I heard.
If it's so, let's go and see our home, our herd. 

मैं भी अपनी ज़ात में आबाद हूँ। 
मेरे अंदर भी क़बीले हैं बहुत।

I am also peopled in my tribe. 
Within me, there are many a tribe.

दिन अंधेरों की तलब में गुज़रा। 
रात को शम'अ जला दी हम ने।
..... गुलाम मोहम्मद क़ासिर.....

In pursuit of darkness, was spent the day. 
With advent of night,I have lit lamp  on the way. 

रात दिन फिर रहा हूँ गलियों में। 
मेरा इक शख़्स खो गया है यहाँ। 
..... अकबर हमीदी.....

I am wandering in the streets day and night. 
Here,one of my persons has gone out of sight. 

एक तख़्ती अम्न के पैगाम की। 
टाँग दीजे ऊँचे मीनारों के बीच।
..... अज़ीज़ नबील.....

With a message of peace on  placard. 
Hang between high minaret record. 

No comments:

Post a Comment