Monday 23 May 2022

REKHTA TODAY'S 5 COUPLETS

मुद्दत हुई कि ज़िंदा हूँ देखे बग़ैर उसे।
वो शख़्स मिरे दिल से उतर तो नहीं गया ।
..... जावेद नसीमी.....

Since long I'm alive without seeing sweetheart. 
Hasn't that man stepped down from from heart ?

चमन में रहने वालों से तो हम सहरा-नशीं अच्छे।
बहार आ कर चली जाती है वीरानी नहीं जाती।..... अख़्तर शीरानी.....

Better than garden livers are those living in desert.
Spring comes and goes but  desert remains desert.

कभी भूले से भी अब याद भी आती नहीं जिन की। 
वही क़िस्से ज़माने को सुनाना चाहते हैं हम।..... वाली आसी.....

Her memory doesn't even come to my mind. 
Her tales I want to tell world as if mined. 

इश्क़ नाज़ुक-मिज़ाज है बे-हद।
अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता। 
..... अकबर इलाहाबादी.....

Very delicate complexioned is love. 
Can't bear  weight of wisdom above. 

तबस्सुम की सज़ा कितनी कड़ी है। 
गुलों को खिल के मुरझाना पड़ा है। 
..... जोश मलीहाबादी..... 

How harsh is punishment of a smile. 
Flowers bloom and wither in a while. 
 

No comments:

Post a Comment