Saturday 27 August 2022

AKBAR ALAAHAABAADI... COUPLETS....

पैदा हुआ वकील तो शैतान ने कहा 
लो आज हम भी साहिब-ए-औलाद हो गए 

When lawyer was born, the satan so proclaimed. 
From now on, as God's son, 
me too will be named. 

मैं भी ग्रेजुएट हूँ तुम भी हो ग्रेजुएट 
इल्मी मुबाहिसे हों ज़रा पास आ के लेट 

I am a graduate, you are a graduate. 
Sleep nearby for discussion
 O mate! 

 
बी.ए भी पास हों मिले बी-बी भी दिल-पसंद 
मेहनत की है वो बात ये क़िस्मत की बात है 

She should be B. A. and a pleasing wife mate. 
That was hard work, this
 is a matter of fate. 

कोट और पतलून जब पहना तो मिस्टर बन गया 
जब कोई तक़रीर की जलसे में लीडर बन गया 

Putting coat and pent on, he became a mister. 


डिनर से तुम को फ़ुर्सत कब यहाँ फ़ाक़े से कब ख़ाली 
चलो बस हो चुका मिलना न तुम ख़ाली न हम ख़ाली 


No comments:

Post a Comment