Monday 12 December 2022

COUPLETS ON RIVAL.....

यही है आज़माना तो सताना किस को कहते हैं 
अदू के हो लिए जब तुम तो मेरा इम्तिहाँ क्यूँ हो ..... मिर्ज़ा ग़ालिब..... 

If it's how you assess then how do you torture express? 
 When you are on rival's way, why examine me so to say? 
  
जिस ज़ख़्म की हो सकती हो तदबीर रफ़ू की 
लिख दीजियो या रब उसे क़िस्मत में अदू की..... मिर्ज़ा ग़ालिब..... 

A wound that can be stitched, O mate. 
O God! Write it in the rival's fate. 
 
अदू को छोड़ दो फिर जान भी माँगो तो हाज़िर है 
तुम ऐसा कर नहीं सकते तो ऐसा हो नहीं सकता..... मुज़्तर ख़ैराबादी..... 

 Leave rival at present,  have my life as a apresent. 
As you can't do so,  it would 'nt
 be so. 
 
मैं जिस को अपनी गवाही में ले के आया हूँ 
अजब नहीं कि वही आदमी अदू का भी हो..... इफ़्तिख़ार आरिफ़.....

A man whom I have presented as my witness.
 It's not a surprise, if he is also rival's witness. 

गो आप ने जवाब बुरा ही दिया वले 
मुझ से बयाँ न कीजे अदू के पयाम को 
..... मोमिन ख़ाँ मोमिन..... 

Although you have replied me in a bad way. 
Please don't narrate, what rival has to say. 
  
याँ तक अदू का पास है उन को कि बज़्म में 
वो बैठते भी हैं तो मिरे हम-नशीं से दूर 
..... बहादुर शाह ज़फ़र..... 

In party, he has such a regard for my rival. 
He sits far from my mate on arrival. 

सहल हो गरचे अदू को मगर उस का मिलना 
इतना मैं ख़ूब समझता हूँ कि आसाँ तो नहीं..... मीर मेहदी मजरूह.....

For rival it may be easier, but I know that to meet her.
I can fully understand, it won't be easy take a stand.

ग़ैर ने तुम को जाँ कहा, समझे भी तुम कि क्या कहा
यानी कि बे-वफ़ा कहा, जान का एतबार क्या ?

Rival called you life so grand, but could you really understand?
He called you faithless of course. Life is unbelievable from source.

हाँ मैंने ये क़ौल दिया था जनम जनम पकड़ूँगा हाथ
पिछले पहर रक़ीब की पलकें भीगी देखीं, क्या  करता?..... रवि मौन.....

O yes, I took this stand, over lives I'll hold your hand.
In morn' rival's eyes were wet, it's what I can't forget. 

No comments:

Post a Comment