Tuesday 6 December 2022

WASEEM BARELVI.. GHAZAL.. MOHABBAT NAA-SAMAJH HOTII HAI, SAMJHAANAA ZAROORI HAI.....

मोहब्बत ना-समझ होती है समझाना ज़रूरी है 
जो दिल में है उसे आँखों से कहलाना ज़रूरी है 

Love doesn't understand, it's essential to be known. 
Whatever is there in heart, in eyes needs be shown. 

उसूलों पर जहाँ आँच आए टकराना ज़रूरी है 
जो ज़िंदा हो तो फिर ज़िंदा नज़र आना ज़रूरी है 

Where principles are at risk, it's  essential to fight. 
If you are alive, it's necessary to be shown. 

नई उम्रों की ख़ुद-मुख़्तारियों को कौन समझाए 
कहाँ से बच के चलना है कहाँ जाना ज़रूरी है 

Who can teach self wills of new age? 
Where to bypass, where to go needs be known. 

थके-हारे परिंदे जब बसेरे के लिए लौटें 
सलीक़ा-मंद शाख़ों का लचक जाना ज़रूरी है

When exhausted birds return in the nest to rest. 
For branches to receive, suppleness needs be shown. 

बहुत बेबाक आँखों में तअ'ल्लुक़ टिक नहीं पाता 
मोहब्बत में कशिश रखने को शर्माना ज़रूरी है 

In bold eyes, relations often don't stay. 
For love to be attractive, shyness needs be grown. 

सलीक़ा ही नहीं शायद उसे महसूस करने का 
जो कहता है ख़ुदा है तो नज़र आना ज़रूरी है 

Probably he doesn't have a manner to feel. 
Who says for God to be, it's essential to be shown. 

मिरे होंटों पे अपनी प्यास रख दो और फिर सोचो 
कि इस के बा'द भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है 

Place your thirst on my lips and then think. 
After  this in the world, is it essential to own? 




No comments:

Post a Comment