Friday 4 November 2022

REKHTA.. TODAY'S 5 COUPLETS

मेरे लिए जीने का सहारा है अभी तक
वो अहद-ए-तमन्ना कि तुम्हें याद न होगा
..... हबीब अहमद सिद्दीक़ी.....

For me, it is a life support still. That promise in your memory is nil. 

'फ़ैज़' थी राह सर-ब-सर मंज़िल
हम जहाँ पहुंचे कामयाब आए
..... फ़ैज़ अहमद फ़ैज़.....

'Faiz' road to goal was straight.
The success was in my fate.

हर संग में काबे के निहाँ इश्वा-ए-बुत है
क्या बानी-ए-इस्लाम भी ग़ारत-गर-ए-दीं था?..... क़लक़ मेरठी.....

From each Kaaba stone, ogles idol in it's zone.
Was the founder of Islam, also destroyer of Islam?

गर्मी-ए-शिद्दत-ए-जज़्बात बता देता है
दिल तो भूली हुई हर बात बता देता है
..... बक़ा बलूच.....

It tells how intense is fervour, it's heat.
Heart tells everything about each meet.

फ़ुर्सत हो तो ये जिस्म भी मिट्टी में दबा दो
लो फिर मैं ज़माँ और मकाँ से निकल आया..... सादिक़.....

Bury this body in soil,if you have time.
Lo! I am out of the  house and  time.


No comments:

Post a Comment